Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्षय-तृतीया के दिन सकल मनोरथ पूर्ण होगा जो फैली ह

अक्षय-तृतीया के दिन
सकल मनोरथ पूर्ण होगा
जो फैली है बीमारी और हिंसा
जड़ से निश्चय ही इसका क्षय होगा..!
🌹 आप सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
अक्षय तृतीया का पर्व हिन्‍दू पंचांग के अनुसार बैसाख महीने की शुक्‍ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है। इस बार यह 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है। 
जैन धर्म में भी इस दिवस का बहुत महत्व है। 
इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव भगवान ने एक वर्ष की पूर्ण तपस्या करने के पश्चात इक्षु (गन्ना) रस से पारायण किया था।
मान्यता है इस दिन किये गए शुभ कर्मों का अक्षय फल मिलता है। 
#शुभकरें #अक्षयतृतीया #yqdidi
   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
अक्षय-तृतीया के दिन
सकल मनोरथ पूर्ण होगा
जो फैली है बीमारी और हिंसा
जड़ से निश्चय ही इसका क्षय होगा..!
🌹 आप सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
अक्षय तृतीया का पर्व हिन्‍दू पंचांग के अनुसार बैसाख महीने की शुक्‍ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है। इस बार यह 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है। 
जैन धर्म में भी इस दिवस का बहुत महत्व है। 
इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव भगवान ने एक वर्ष की पूर्ण तपस्या करने के पश्चात इक्षु (गन्ना) रस से पारायण किया था।
मान्यता है इस दिन किये गए शुभ कर्मों का अक्षय फल मिलता है। 
#शुभकरें #अक्षयतृतीया #yqdidi
   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi