Nojoto: Largest Storytelling Platform

बढ़ाइये ऐसे कदम,जाए लक्ष्य के पार, 1 2 1 222 111,21

बढ़ाइये ऐसे कदम,जाए लक्ष्य के पार,
1 2 1 222 111,21  111  2 21
पीछे फ़िर हटना नही,आये फूल या खार।
22 1 1  112 12,  22   21  2  21
हौसला न गिराना,न राह से डगमगाना,
2 1 2  1 1 2 2,1 2 1 2  111 2 2,
चलना हो बेख़ौफ़,न ही मनोबल गिराना
1 1 2 2  22 1 ,  1 2 1 2 11 1 2 2,
सम्पूर्ण हो काज ,न करने से घबराइये,
1 1 211 221,1 11 2 2  11212,
रख विश्वास मन मे,बस कदम को बढ़ाइये,
1 1 1121 11 2,11 111   2 1 2 12  -----------------------------------------------
कुंडलिया छंद की परिभाषा
———————————------------ 
–कुंडलिया छंद दोहा और रोला छंद से मिलकर बनता है।इसमें छह पंक्तियां होती हैं।पहले दो पंक्ति दोहा छंद की और आगे की चार पंक्ति रोला छंद की होते हैं।दोहा छंद का चौथा चरण रोला छंद की शुरुआत करता है।यह छंद जिस शब्द या शब्दसमूह से शुरू होता है,उसी शब्द पर समाप्त होता है।

दोहा+रोला=कुंडलिया

दोहा छंद
बढ़ाइये ऐसे कदम,जाए लक्ष्य के पार,
1 2 1 222 111,21  111  2 21
पीछे फ़िर हटना नही,आये फूल या खार।
22 1 1  112 12,  22   21  2  21
हौसला न गिराना,न राह से डगमगाना,
2 1 2  1 1 2 2,1 2 1 2  111 2 2,
चलना हो बेख़ौफ़,न ही मनोबल गिराना
1 1 2 2  22 1 ,  1 2 1 2 11 1 2 2,
सम्पूर्ण हो काज ,न करने से घबराइये,
1 1 211 221,1 11 2 2  11212,
रख विश्वास मन मे,बस कदम को बढ़ाइये,
1 1 1121 11 2,11 111   2 1 2 12  -----------------------------------------------
कुंडलिया छंद की परिभाषा
———————————------------ 
–कुंडलिया छंद दोहा और रोला छंद से मिलकर बनता है।इसमें छह पंक्तियां होती हैं।पहले दो पंक्ति दोहा छंद की और आगे की चार पंक्ति रोला छंद की होते हैं।दोहा छंद का चौथा चरण रोला छंद की शुरुआत करता है।यह छंद जिस शब्द या शब्दसमूह से शुरू होता है,उसी शब्द पर समाप्त होता है।

दोहा+रोला=कुंडलिया

दोहा छंद