Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर पल हमे डर था तुम्हे ना पाकर भी खोने से। पता तो

हर पल हमे डर था
तुम्हे ना पाकर भी खोने से।

पता तो अब चला की तुम 
बहुत दूर थे मेरे होने से।

नादान हम थे तुमसे पर
खेलना तुम्हे आया खिलौने से।

फिक्र किए तुम मेरा ,हमने किया
 तो खत्म कर दिए सब ...बस चुप होने से।

रिश्ते बनाना मुश्किल कहां?
पर आज कल ऐसे ही रिश्ते निभाए जाते बस दूर होने से।

तलाश जारी रखना ऐ मुशाफिर!
मिलेगा तुम्हे भी तुम्हारा अपना किसी कोने से।।

हर पल  हमे डर था
तुम्हे ना पाकर भी खोने से।।

©Kanak Tiwari
  #बस #यूँही #अटपटाख्याल😂😂 Niaa_choubey Kavya Versha Kashyap Sandip rohilla Neha Pandey