Nojoto: Largest Storytelling Platform

दो धार आँखे वो रौबदार आँखे जो रखी गई थी बड़े सली

दो धार आँखे वो रौबदार आँखे
 जो रखी गई  थी बड़े सलीके से 
ऐसे की न कुछ कटा है न कुछ बचा है
बस बेबस है अपंग पंखों के साथ 
झूल रहा है झूला
स्थूल पड़े मन मे एक बार 
फ़िर से हलचल  हैं
कंपन है और शरीर की धाराएँ 
कल - कल हैं
वो सादी तुम्हारी कमीज की चमक से 
झिलमिला जाते हैं मेरे नजरों मे सितारे
एक अंधकार मे लालिमा की  सुबह हैं
 मुस्कान से  खिलते होठ तुम्हारे
कैसे कविता मे कैसे गज़ल मे ढालू  
मैं अन्धकार एक तेज़ को कैसे समा लू
------------सलोनी कुमारी

©khubsurat #khubsuratsaloni 
#love

#reading
दो धार आँखे वो रौबदार आँखे
 जो रखी गई  थी बड़े सलीके से 
ऐसे की न कुछ कटा है न कुछ बचा है
बस बेबस है अपंग पंखों के साथ 
झूल रहा है झूला
स्थूल पड़े मन मे एक बार 
फ़िर से हलचल  हैं
कंपन है और शरीर की धाराएँ 
कल - कल हैं
वो सादी तुम्हारी कमीज की चमक से 
झिलमिला जाते हैं मेरे नजरों मे सितारे
एक अंधकार मे लालिमा की  सुबह हैं
 मुस्कान से  खिलते होठ तुम्हारे
कैसे कविता मे कैसे गज़ल मे ढालू  
मैं अन्धकार एक तेज़ को कैसे समा लू
------------सलोनी कुमारी

©khubsurat #khubsuratsaloni 
#love

#reading
sonikumari8235

khubsurat

Silver Star
Growing Creator