Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिन__ तेरे __सब__अधूरा कहना बहुत कुछ चाहता हूं त

बिन__ तेरे __सब__अधूरा 

कहना बहुत कुछ चाहता हूं तुझसे मगर कह कहां पाता हूं.... सच तो यह है कि रहना है तेरे बगैर पर एक पल भी कहां रह पाता हूं ......कोशिश बहुत बार की तुझसे दूर जाने की यादों को भुलाने की पर तुझे भूला नहीं पाता हूं .....रहना चाहता हूं हर पल तेरे साथ..... देखना चाहता हूं तेरी जीत को...सुनना चाहता हूं तेरे दिल की हर बात और महसूस करना चाहता हूं तेरे हर एक जज़्बात पर कहां  ठहरने देते हो तुम मुझे अपने साथ...... समझते और रहते मेरे साथ तो समझ पाते मेरी बेबसी को...... मैं छुपा भी नहीं पाता छलक आता है दर्द मेरा भी पर ख़ामोश ही रह जाता हूं... आँखों में इक समंदर सा है मेरे पर रो लूं जी भर के यह कर भी कहां पाता हूं...... क्यूंकि तेरा वो पिंकी 💙❤️💜 प्रॉमिस आ जाता है न ....तेरे बिना रहना मुमकिन नहीं लग रहा पर मजबूर हूं जीना तो है..... कितना कुछ कहना है पर कह नही पाता हूं .......यह सच है की रहना है तेरे बगैर पर इक पल भी कहां रह पाता हूं.....

@I@M@Y@
@G@W@S@

©इक _अल्फाज़@ars
  #holdmyhand #only_you #जज़्बात #साथ #प्यार #Nojoto