सच्चा प्यार क्या होता हैं? खुद से पहले उसके बारे में सोचना और खुद से ज्यादा उसका ख्याल रखना सच्चा प्यार होता हैं... उसके चेहरे की मुस्कुराहट के लिए खुद की तकलीफों को भुला देना सच्चा प्यार होता हैं... उसकी खुशी के लिए अपनी खुशी कुर्बान करना सच्चा प्यार होता हैं... उसके कमियों को अपनाकर उनकों ताकत में तब्दील करना सच्चा प्यार होता हैं... हालात चाहें कितने भी बुरें क्यों न हो, वक्त चाहें कितना भी मुश्किल क्यों न हो उसके हाथ को मजबूती से थाम कर हर स्थिति से सामना करना और जीतना सच्चा प्यार होता हैं... उसकी आँखें नम हो जाए तो उसे हंसाना और फिर उसकी आँखें पोचकर उसे एक कस कर झप्पी देना सच्चा प्यार होता हैं... वो चाहें गलत हो फिर भी दुनियाँ के सामने उसके साथ मजबूती से खड़े रहना और अकेले में उसे उसकी गलती समझाकर उसे सही रास्ता दिखाना सच्चा प्यार होता हैं... किसी भी विषय को लेकर अगर एक आग बना हुआ हो तो उस समय दुसरेने पाणी बने रहना सच्चा प्यार होता हैं... उसे जीवनसाथी बनाना, जिंदगीभर के लिए सिर्फ उसका ही बनकर रहना और जिंदगीभर उसका साथ निभाना सच्चा प्यार होता हैं... पैसा, रंग रूप और जिस्म से होता हो वो आकर्षण, हवस और स्वार्थ होता हैं, इंसान के गुणों से, उसके चरित्र से और उसके रूह से होता हो वो सच्चा प्यार होता हैं... उसको सच्चा प्यार करना (True Love), उसकी इज्जत करना(Respect), उसपर विश्वास करना(Trust), उसका ख्याल रखना(Care), उसके लिए हमेशा निष्ठा(Loyalty) रखना ये निस्वार्थ भाव (Unconditionally) से उसके लिए करना और जिंदगीभर जीवनसाथी का पाक रिश्ता और उसका साथ निभाना सच्चा प्यार होता हैं... - सौरभ शिंदे. Saccha Pyaar Kya Hota Hain👫❤️