Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कहीं जाना था, कहीं चल दिए। कहीं के लिए कहीं

White कहीं जाना था, कहीं चल दिए। कहीं के लिए 
कहीं से निकले थे और कहीं और पहुँच गए, यही जीवन है....

खैर खाकर ठोकर जिन्हें संभालना आ गया, समझ लीजिए कि उन्हें चलना आ गया। ढलने का शाम वो अफसोस नहीं करते, जिन्हें सूरज बनकर निकलना आ गया।

हम तो हर किरदार से हो गए हैं वाकिफ, हर रंग में अब हमको ढलना आ गया। बिछा रहे हैं जो कांटे वो जरा ध्यान से सुन लें, हमें अपनी राहें अब बदलना आ गया है।

आज के झंझावातों में हर सवालों का बस एक ही जवाब है... 

ऐ ज़िंदगी !

तू अधूरी भी बेमिसाल थी, तू मुकम्मल भी बेमिसाल है...

©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर * #love_shayari  life quotes in hindi heart touching life quotes in hindi reality life quotes in hindi
White कहीं जाना था, कहीं चल दिए। कहीं के लिए 
कहीं से निकले थे और कहीं और पहुँच गए, यही जीवन है....

खैर खाकर ठोकर जिन्हें संभालना आ गया, समझ लीजिए कि उन्हें चलना आ गया। ढलने का शाम वो अफसोस नहीं करते, जिन्हें सूरज बनकर निकलना आ गया।

हम तो हर किरदार से हो गए हैं वाकिफ, हर रंग में अब हमको ढलना आ गया। बिछा रहे हैं जो कांटे वो जरा ध्यान से सुन लें, हमें अपनी राहें अब बदलना आ गया है।

आज के झंझावातों में हर सवालों का बस एक ही जवाब है... 

ऐ ज़िंदगी !

तू अधूरी भी बेमिसाल थी, तू मुकम्मल भी बेमिसाल है...

©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर * #love_shayari  life quotes in hindi heart touching life quotes in hindi reality life quotes in hindi