बच्चे की पहली पाठशाला परिवार होता है।। वहाँ वो उठना ,बैठना,चलना, ये सीखता है लेकिन जब वो एक गुरु की सरण में जाता है तब वो शिक्षा अर्जित करता है।। बिना ज्ञान जीवन अंधकार समान हैं शिक्षक सभी के जीवन का महत्वपूर्ण आधार है, एक सफल जीवन की कल्पना शिक्षक के बिना नही की जा सकती गुरु बिन ज्ञान सम्भव नही, ओर अज्ञानी की कोई महत्वता नही शिक्षक हम सब के जीवन का वो स्तम्भ है जिसे कोई नही गिरा सकता ओर मेरे जीवन मे शिक्षक का महत्व बहुत ज्यादा रहा है मुझे हर जगह गुरुजनों का साथ मिला है।। में मन की गहराई से आप सब की आभारी हूँ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।। _प्रियंका रुक्मण राठौड़ बच्चे की पहली पाठशाला परिवार होता है।। वहाँ वो उठना ,बैठना,चलना, ये सीखता है लेकिन जब वो एक गुरु की सरण में जाता है तब वो शिक्षा अर्जित करता है।। बिना ज्ञान जीवन अंधकार समान हैं शिक्षक सभी के जीवन का महत्वपूर्ण आधार है, एक सफल जीवन की कल्पना शिक्षक के बिना नही की जा सकती गुरु बिन ज्ञान सम्भव नही ओर अज्ञानी की कोई महत्वता नही