Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ---शुभ रात्रि--- छाया है या माया तेरी है या

White ---शुभ रात्रि---
छाया है या माया तेरी
है या आंखों का चमत्कार
कुछ समझ न आता है भगवन
है ये कैसा चमत्कार

दिन बनाया मनमोहक
रात बनाई  और भी अद्भुद
दिन की चहल पहल मनमोहे
रात का सन्नाटा भी भाए

कोई माया के पीछे भागे
कोई छाया से प्रीत लगावे
कोई राग अनुराग का प्रेमी
कोई जगत से मोह छुड़ावे

राह अनेक है कर्म प्रदर्शन के
जिसके मन जो भा जाता
उसमें वो दक्षता दिखाता
सुन मेरी ओ मेरे कान्हा मुझे राह अब तू ही दिखान
अलफ़ाज मेरे✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #good_night 
छाया है या माया है
या है आंखों की जादूगरी
#हिंदी_कविता 
#हिंदीnojoto 
#शुभरात्रि 
#शुभरात्रि_मित्रों 
#आशुतोषमिश्रा Swati Riya Soni Dhanraj Gamare MRS SHARMA Neel Mahi Vaibhav's Poetry प्रशांत की डायरी Vijay Besharm Mili Saha