Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ठुमक ठुमक चलत यशोदानंदन, बांध पैजनी अपने पग

White ठुमक ठुमक चलत यशोदानंदन,
बांध पैजनी अपने पग पर।
नंद बाबा भी रोक न पाए,
कान्हा पर थे प्यार लुटाए।
मनमोहक अरु अति सुंदर,
डारे प्रीत के डोरे सब पर।
मुरली बजे जब कुंज गलिन में,
गोपियां पहुंचे बिन कछु समझे।
वो माखनचोर जब भी आए,
जमुना के तीर रास रचाए।
इस रास की तो एक दीवानी,
सभी की प्यारी राधारानी।
डाह रखे सखियां उन पर,
कान्हा की प्रियतमा वो क्यों पर?
ठुमक ठुमक चलत यशोदानंदन,
बांध पैजनी अपने पग पर।

©Shubham36 #Krishna #janmashtami #Love #Motivation #Inspiration #Devotional  हिंदी कविता प्यार पर कविता
White ठुमक ठुमक चलत यशोदानंदन,
बांध पैजनी अपने पग पर।
नंद बाबा भी रोक न पाए,
कान्हा पर थे प्यार लुटाए।
मनमोहक अरु अति सुंदर,
डारे प्रीत के डोरे सब पर।
मुरली बजे जब कुंज गलिन में,
गोपियां पहुंचे बिन कछु समझे।
वो माखनचोर जब भी आए,
जमुना के तीर रास रचाए।
इस रास की तो एक दीवानी,
सभी की प्यारी राधारानी।
डाह रखे सखियां उन पर,
कान्हा की प्रियतमा वो क्यों पर?
ठुमक ठुमक चलत यशोदानंदन,
बांध पैजनी अपने पग पर।

©Shubham36 #Krishna #janmashtami #Love #Motivation #Inspiration #Devotional  हिंदी कविता प्यार पर कविता
shubhamkumarbahe2481

Shubham36

Growing Creator