Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां मैं एक छोटे से गांव का सावला लड़का हूं, मेरी अ

हां मैं एक छोटे से गांव का सावला लड़का हूं, मेरी अपनी हस्ती है 
इन शहरों में मतलबी लोगो के सिवा कुछ नहीं , गांव में मेरी जान बसती है,

 मेरे साथ तो सलुख भी सिगरेट सा किया है, जब तक जरूरत थी तो होंटो से लगाया , 
अब काम निकल गया तो पैरो तले मिट्टी में मिलाया है
और तेरे नखरे और फरमाइश तो मैं भी पूरी कर देता
तूने हर बार मुझे मेरी ओकात याद दिलाई है 
क्या होती है एक गांव की खुशहाल जिंदगी ,
तू शहर में 10*10 के कमरे में रहने वाली जान ना पाई है ।।

©Shubham saini official
  #Morning #Nojotoshayeri #Poetry #poem #Shayar #Shayari #Nojoto #viral #Trending #Video