Nojoto: Largest Storytelling Platform

रक्त है लाल तुम्हारा रक्त है लाल हमारा क्या कोई ना

रक्त है लाल तुम्हारा
रक्त है लाल हमारा
क्या कोई ना इंसाफ है? 
यहाँ धर्म कोई हर जाति नयी
क्या कोई पाप है?
इंसान है काला, कहीं गोरों का है बोलबाला
ये भी क्या कोई बात है? 
यहाँ हर चीज़ है निराली
अनेक भाषाओं की ये कहानी
जो सबके दिल के पास है, अब जुड़ना है साथ रहकर
नही मरना है टूट- टूटकर
ये देश है हमारा, अनेक खुशियों का ये पिटारा
मत करो रंगों में भेदभाव
न जाति- धर्म की लीलाओं
जब खून है एक
तो रक्त दान भी करके आओ

©Shalvi Singh
  #WorldBloodDonorDay