जीवन की संभावनाओं को लेकर बीते चार पांच दशक में शनि ग्रह का सबसे बड़ा चंद्रमा टाइटन सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है टाइटन पृथ्वी के अलावा सौरमंडल का इकलौता ऐसा पेड़ है जिसकी सतह पर शक करे नदी तंत्र जैसे नेहरू और सागर आदि की उपस्थिति के ठोस प्रमाण मिले हैं वैज्ञानिकों का मानना है कि एक समय हमारी पूरी पृथ्वी टाइटन की तरह ही थी टाइटन के वायुमंडल में बादलों की मौत की दौर बिजली चमकने की घटना में पृथ्वी जैसी स्थितियों का अनुभव कराती है इसलिए यहां सूक्ष्म जीव जीवन की उपस्थिति की भरपूर संभावनाएं उपग्रह और खगोलीय पिंड की तुलना में टाइटन को उपयुक्त माना जाता है पृथ्वी से बाहर जीवन की मौजूदगी की संभावना की पड़ताल की ड्रैगनफ्लाई नामक रोबोट 2 हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी में है ड्रैगनफ्लाई को लॉन्च किया जाना है पहुंचने की उम्मीद है ©Ek villain #शनि के चंद्रमा पर जीवन सूत्रों के संकेत #Save