Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहारों के सपने। (पार्ट 1) में टीना और यह है मेरी

बहारों के सपने।
(पार्ट 1) में टीना और यह है मेरी  छोटी सी कहानी। चलो, शुरू से शुरू करती हूँ।

में अपने पेरेंट्स की एकलौती बेटी हूँ। इसलिये बचपन से बड़े लाड-प्यार से मुझे पाला गया था। मुझे कभी किसी चीज़ की कमी नहीं हुयी। मोम और डैड काफी प्रोटेक्टिव थे और है मुझे लेकर, पर इसीलिये मुझे दुनियादारी की समझ थोड़ी कम है शायद। हर पेरेंट्स की तरह मेरे पेरेंट्स भी चाहते थे की में डॉक्टर या इंजीनियर बनू पर साइन्स मेरे कभी पल्ले नहीं पड़ता था। में तो सपनो की दुनिया में जीने वाली लड़की थी। और इसीलिए मैंने लिटरेचर की पढ़ाई करी। एम्.ए. करने
बहारों के सपने।
(पार्ट 1) में टीना और यह है मेरी  छोटी सी कहानी। चलो, शुरू से शुरू करती हूँ।

में अपने पेरेंट्स की एकलौती बेटी हूँ। इसलिये बचपन से बड़े लाड-प्यार से मुझे पाला गया था। मुझे कभी किसी चीज़ की कमी नहीं हुयी। मोम और डैड काफी प्रोटेक्टिव थे और है मुझे लेकर, पर इसीलिये मुझे दुनियादारी की समझ थोड़ी कम है शायद। हर पेरेंट्स की तरह मेरे पेरेंट्स भी चाहते थे की में डॉक्टर या इंजीनियर बनू पर साइन्स मेरे कभी पल्ले नहीं पड़ता था। में तो सपनो की दुनिया में जीने वाली लड़की थी। और इसीलिए मैंने लिटरेचर की पढ़ाई करी। एम्.ए. करने