Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी का क्या पता ....? वो वक़्त , वो लम्हा ,वो

ज़िन्दगी का क्या पता ....?
वो वक़्त , वो लम्हा ,वो ख़ुशियाँ ..!
वो धूप-छाँव सी यादें 
वो अल्हर सी मुस्कान ,वो बेबाक़ सी नज़र!
और वो नज़रो में शरारत ।।

कभी चेहरे पे मुस्कराहट ।
तो कभी आँखो से झरने की तरह बरसते आँसू ,
तो कभी मुक्कल ना हो सके ख्वाब ...
और उन ख्वाबों मे हर पल  
बनते -बिगड़ते नये तरंग ,

क्या पता वक़्त!
 रेत की तरह मुट्ठी से फ़िसल जाये ।
और सब पीछे छूट जाये,
ज़िन्दगी का क्या पता कब क्या हो जाये ??
तो 
ख़ुल कर आज को 
बस जी लो !!!
😊

©# musical life ( srivastava )
  #BhaagChalo #जिंदगी  एक अजनबी Neel Suresh Gulia