मेरे जैसे नहीं है वो जो मेरे जैसे नहीं है वो काफी ज्यादा सही है ब्रो जो चीज़े मैंने सही है वो सहना ना कमीनो में कमी भले कला में कमी कहना ना कभी मिले किसी से ना हया बदुआ देना ना वही जले जिसे मिला गले तूने भी देखा ना मिटाया मेरा लेखा ना उठाया कभी फेंका ना लगाया पैसा जहाँ पे कामा के अभी देता ना में हारा तभी जीत के भी ऐठा ना हारा जहाँ वहां जॉब ले बैठा RAA ये रास्ता ना पास था राज था के माँ का था वास्ता ना कांपना फासला ना नापना पर जाना साफ़ था आज देखा तूने मेरा जानता क्या पास्ट का हाँ भरी मेरी चुरियों से पीठ ना खुद करूँ उन्हें कभी ठीक (It’s a lesson) मैं चाहूँ तूभी देखे तेरी पीक तो जाके मेरी गलतियों से सीख (Le suggestion) ©Ankit Roselya #raftaarlyrics