ये जाना हमने.... सच्चा प्यार है सिर्फ एक सपना अपने स्वार्थ के लिए, सब करते हैं प्यार.... दुनिया में नहीं होता, कोई भी अपना ज़िंदगी की कठिन राहों को, खुद ही करना पड़ता है तय.... दुखों को पड़ता है सहना तभी बदल सकते हो तुम, पत्थर से खरा सोना बेफिज़ूल है तुम्हारा, किसी के लिए रोना सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 साहित्यिक सहायक शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है. 1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें