Nojoto: Largest Storytelling Platform

टूटा हुआ ख्वाब लेकर हम मुस्कुराते रहे, दिल की हर

टूटा हुआ ख्वाब लेकर हम मुस्कुराते रहे,
 दिल की हर धड़कन से गीत नया गाते रहे ।

शीशा नहीं हूं जो बिखर जाऊंगा चोट से,
हम मोती बनके हर माला को सजाते रहे ।

मेरे हिस्से कि हर रंगीं शाम उसके पास है,
हम  जुगनू बन कर उसकी राते सजाते रहे।। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को  प्रतियोगिता:-59 में स्वागत करता है..🙏🙏

*आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।
टूटा हुआ ख्वाब लेकर हम मुस्कुराते रहे,
 दिल की हर धड़कन से गीत नया गाते रहे ।

शीशा नहीं हूं जो बिखर जाऊंगा चोट से,
हम मोती बनके हर माला को सजाते रहे ।

मेरे हिस्से कि हर रंगीं शाम उसके पास है,
हम  जुगनू बन कर उसकी राते सजाते रहे।। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को  प्रतियोगिता:-59 में स्वागत करता है..🙏🙏

*आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।