White कोई पड़ोसी भूखा हो कैसे निवाला गटकोगे कोई पड़ोसी मारता हो तुम कैसे तमाशा देखोगे आज उसके घर घुस आया अल्ला का अलाप लिये, कल तेरा खतना कर डालेंगे हुं अकबर गाते होए सोए हो सोते रह जाओगे डरते डरते मर जाओगे बटते बटते घट जाओगे आ गया है मौका एक जुट हो जाने का कुछ ऐसा कर दिखाने का देश का मान बढ़ाने का देश को सुरक्षित कर जाने का पड़ोसी धर्म निभाने का, 71,47 की गलती फिर ना दोहराने का, बातों से ना सुनता हो तो, आज मौका है उसे, दो खण्डों मे कर , अपने मे मिला लेने का, जो इतने सालों से ना हुआ वो इतिहास बनाने का, तरसती आंखों से जो तुम्हें देख रहे, अपनी बाहें फैला , तेरे शरण के लिए तरस रहे कसूर है बस उनका, कि वो अब तक कैसे हिन्दू बन घुम रहे कसूर है बस उनका कि वो अब तक हिन्दू बने घुम रहे .....🖊राशि ©Rashi #hindi_poem_appreciation #bangladesh #hindu #savehindu #Rashi