Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुंदरता में आकर्षण है, कुछ भी नज़र नहीं आता। गुण,

 सुंदरता में आकर्षण है, कुछ भी नज़र नहीं आता।
गुण,अवगुण सब पर है भारी , और चरित्र भी ढक जाता।

मिलो किसी से प्रथम दृष्टि, बस रूप नज़र आता है।
और सभी गुण-दोष, चरित्र, सब बाद पता चल पाता है।

निश्चित ही चरित्र से ही, व्यक्ति की होती है कीमत।
सुंदरता की हिस्सेदारी, उसमें होती नहीं निहित। 

सुंदरता यदि चरित्रवान हो, सोने में सुहाग जैसी।
दोनों भी मिल जाते हैं, बस हो अपनी किस्मत ऐसी।

©Kalpana Tomar
  #सुंदरता 
#आकर्षण
#nojohindi 
#nojolove 
#nojolife 
#nojo_quotes