Nojoto: Largest Storytelling Platform

रास्ते अलग अलग हो सकते हैं लेकिन मंजिल हमारी एक है

रास्ते अलग अलग हो सकते हैं लेकिन मंजिल हमारी एक हैं। आगे चलते जाना चलते जाना है और इस दुनिया को दिखाना हैं। 
अपनी मंजिल के उस ऊंची शिखर तक यू ही चढ़ते जाना हैं।
इस दुनिया को बताना है ना कभी किसी के रोकने से रुका ना किसी के झुकाने से झुका ये तो यू ही आगे चलता रहा । और कामयाबी हासिल कर अपनी मजील पाकर वह देखो सातवे आसमान पर है खड़ा।

©Pritam Nayak Chhotu
  #alone #Manjil #कामयाब #कामयाबी_का_सफ़र #Duniya दुनिया को बताना है मंजिल तक जाना है।

#alone #manjil #कामयाब #कामयाबी_का_सफ़र #duniya दुनिया को बताना है मंजिल तक जाना है। #शायरी

114 Views