Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो है जीवन का निर्माता जो सब कुछ हमें सिखाता है भल

वो है जीवन का निर्माता जो सब कुछ हमें सिखाता है
भले बूरे में फर्क करना, बहुत प्यार से बताता है

पहली दर्सगाह माँ की गोद, और वोही मेरा पहला गुरु
फिर शिक्षक ने सिखाया, कैसे करना है जीवन शुरू

हमारा शिक्षक ही हमारे जीवन का निर्माता है
बिना शिक्षक कोई भी बालक, कुछ नहीं कर पाता है

अपने शिक्षक का सम्मान करो, उनपर दिल कुरबान करो
वो ना होते तो हम क्या होतें, इस बात पे ज़रा ध्यान करो

माता पिता के बाद मुझे, शिक्षक से मिला सब ज्ञान है
मेरा शिक्षक मेरी जान है, वो मेरे लिए भगवान है

गुरु ज्ञान की मूरत है, ये कहता हर विद्वान है
गुरु को आदरांजली और उन ही को सब सम्मान है दर्सगाह - school
📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

📚प्रतिवर्ष ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस ५ सितम्बर को मनाया जाता है। 'गुरु' का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत बहुत विश्वाश रखते थे। इस अवसर पर सभी रचनाकारों को रचना का सार..📖 मंच की ओर से शिक्षक द
वो है जीवन का निर्माता जो सब कुछ हमें सिखाता है
भले बूरे में फर्क करना, बहुत प्यार से बताता है

पहली दर्सगाह माँ की गोद, और वोही मेरा पहला गुरु
फिर शिक्षक ने सिखाया, कैसे करना है जीवन शुरू

हमारा शिक्षक ही हमारे जीवन का निर्माता है
बिना शिक्षक कोई भी बालक, कुछ नहीं कर पाता है

अपने शिक्षक का सम्मान करो, उनपर दिल कुरबान करो
वो ना होते तो हम क्या होतें, इस बात पे ज़रा ध्यान करो

माता पिता के बाद मुझे, शिक्षक से मिला सब ज्ञान है
मेरा शिक्षक मेरी जान है, वो मेरे लिए भगवान है

गुरु ज्ञान की मूरत है, ये कहता हर विद्वान है
गुरु को आदरांजली और उन ही को सब सम्मान है दर्सगाह - school
📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

📚प्रतिवर्ष ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस ५ सितम्बर को मनाया जाता है। 'गुरु' का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत बहुत विश्वाश रखते थे। इस अवसर पर सभी रचनाकारों को रचना का सार..📖 मंच की ओर से शिक्षक द
ashiqmomin7893

Ashiq Momin

New Creator