Nojoto: Largest Storytelling Platform

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाय

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बच्चों की  छोटी छोटी बातों को इग्नोर कर देना आगे चल कर इस कदर बढ़ जाता है की जो उनके लिए भी हानिकारक होता है और आपके लिए भी घातक ...,
 
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आपके जिस किसी भी रिश्ते की आपके प्रति गलत भाव रखने वालों /शत्रुओं /दोहरे चेहरे वालों से संपर्क हों उनसे सावधान रहना चाहिए ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में कोई एक शख्स ऐसा जरूर होना चाहिए जो आपकी अनकही बातों को -भावों को -आँखों को पढ़ सके -जान सके और समझ सके वर्ना समझाने और ज्ञान देने के लिए तो दुनिया तैयार ही बैठी है ..., 

आखिर में एक ही बात समझ आई की जीवन में हद से ज्यादा मान सम्मान -इज्जत -प्रेम किसी को भी नहीं देना चाहिए क्यूंकि जब वही व्यक्ति आपसे प्रश्न करता है -आप पर प्रश्न उठाता है -आप पर अविश्वास जताता है तो आप कतरा कतरा बिखर जाते हो ,२४ में से २० घंटे सुख के बीतने पर जब वो ये नहीं पूछता की ये सुख मेरे नसीब में ही क्यों तो फिर ४ घंटे की तकलीफ -दुःख -परेशानी में ये प्रश्न क्यों की ये दुःख मेरे नसीब में ही क्यों ..? वक़्त की एक बहुत अच्छी बात है की रिश्तों का आइना आपके सामने खड़ा कर देता है ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' रिश्तों का आइना
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बच्चों की  छोटी छोटी बातों को इग्नोर कर देना आगे चल कर इस कदर बढ़ जाता है की जो उनके लिए भी हानिकारक होता है और आपके लिए भी घातक ...,
 
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आपके जिस किसी भी रिश्ते की आपके प्रति गलत भाव रखने वालों /शत्रुओं /दोहरे चेहरे वालों से संपर्क हों उनसे सावधान रहना चाहिए ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में कोई एक शख्स ऐसा जरूर होना चाहिए जो आपकी अनकही बातों को -भावों को -आँखों को पढ़ सके -जान सके और समझ सके वर्ना समझाने और ज्ञान देने के लिए तो दुनिया तैयार ही बैठी है ..., 

आखिर में एक ही बात समझ आई की जीवन में हद से ज्यादा मान सम्मान -इज्जत -प्रेम किसी को भी नहीं देना चाहिए क्यूंकि जब वही व्यक्ति आपसे प्रश्न करता है -आप पर प्रश्न उठाता है -आप पर अविश्वास जताता है तो आप कतरा कतरा बिखर जाते हो ,२४ में से २० घंटे सुख के बीतने पर जब वो ये नहीं पूछता की ये सुख मेरे नसीब में ही क्यों तो फिर ४ घंटे की तकलीफ -दुःख -परेशानी में ये प्रश्न क्यों की ये दुःख मेरे नसीब में ही क्यों ..? वक़्त की एक बहुत अच्छी बात है की रिश्तों का आइना आपके सामने खड़ा कर देता है ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' रिश्तों का आइना