लॉक तो कब से होते आये है हम कभी किसी के इश्क़ में, कभी किसी के बंधन में, कभी किसी मजबूरी में, तो कभी किसी की दूरी में, कभी किसी की आदत में, तो कभी ख़ुदा की ईबादत में, कभी किसी समाज मे, तो कभी रीति रिवाज में, जब पहले से ही है लॉक हम तो क्या फ़र्क़ है फ़िर आज में, ख़ुदा भी सुनलेगा दुआ होगा असर बंद कमरे की नमाज़ में, मिला है मौका तो हूनर को निखारो तुम कोई कसर न छोड़ना अब तुम रियाज़ में, सुर कोई तो छेड़ो न सुरीली सी आवाज़ में, जब पहले से ही है लॉक हम तो क्या फ़र्क़ है फ़िर आज में, जान है तो जहान है आगे सारा आसमान है हम बचेंगे तुम बचोगे तभी तो हिन्दुस्तान है तभी तो यह जहांन है ।। #coronavirus #corona #lockdown #stayhomestaysafe #quarantine #yqbaba #lockdownpoem #covid19