Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैंसे कहूं कोई से ये,,, कि क्या था वो मेरे लिये???

कैंसे कहूं कोई से ये,,, कि क्या था वो मेरे लिये????
उसका ना होना कितना खलता है ,, कोई याद करके कितना जीये,,
वो दिन भर की बातें थी , जिसको बतानी,,
वो जो उससे कहना था , खा लेना खाना, 
रखना ख्याल अपना,, 
वो अगर पूछले हाल, तो पल भर में ही थी , सारी पारेशानी मिट जानी,,
वो जिसके होने से लगता था , सबकुछ अपना सा,
वो दोस्त , जो मोहब्बत से भी था परे,
वो अपना था मेरा, जिसका कब्जा आज भी, दिल में मेरे,, 
अब जाने कहां है??
मिले अगर तुम्हें, तो बताना जरुर ही उसे,,
कि तेरे इन्तज़ार में है बैठा कोई, आज भी रस्ता ताके,,,
उसकी तो आदत ही थी ,इन्तज़ार कराने की,
बस इसी आस में हूं ,उसकी आहट सुनने को ,, 
वो नहीं भी है , फिर भी लगे यहीं है,,
कुछ बातें भी तो थी कहनी ,, जो कही नही कभी । ।।।

©Nehu Dee.kalam
  #when#you#can't#bring#someone#back

#when#you#can'tbringsomeoneback

937 Views