Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना चाहूँ हीरे - मोती -जवाहरात झलक दिखला दे एक बार

ना चाहूँ हीरे - मोती -जवाहरात 
झलक दिखला दे एक बार 
तेरे दर आया मैं जोगी 
लाला को दरस करा दे मैया ...!!! जोगी लीला 
पुष्टि मार्ग में कुशग्रहणी अमावस्या जोगी लीला के लिए प्रसिद्ध है !
आज के दिन महादेव श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन करने के लिए पधारे थे ।

आयो है अवधूत जोगी , कन्हैया दिखलावे हो माई !
हाथ त्रिशूल दूजे कर डमरू , सिंगीनाद बजावै !!
जटा जूट में गंगा विराजै , गुन मुकुंद के गावै हो माई !!
ना चाहूँ हीरे - मोती -जवाहरात 
झलक दिखला दे एक बार 
तेरे दर आया मैं जोगी 
लाला को दरस करा दे मैया ...!!! जोगी लीला 
पुष्टि मार्ग में कुशग्रहणी अमावस्या जोगी लीला के लिए प्रसिद्ध है !
आज के दिन महादेव श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन करने के लिए पधारे थे ।

आयो है अवधूत जोगी , कन्हैया दिखलावे हो माई !
हाथ त्रिशूल दूजे कर डमरू , सिंगीनाद बजावै !!
जटा जूट में गंगा विराजै , गुन मुकुंद के गावै हो माई !!