Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कभी भी मेरा ये दिल उदास हो जाता है। मेरा मन नह

जब कभी भी मेरा ये दिल उदास हो जाता है। 
मेरा मन नहीं लगता
किसी खास की याद मेरे दिल को इतना सताती है।












मैं सब कुछ भुला कर बस म्यूजिक सुनने में अपना मन लगाने लगता हूँ।
किसी की बातों को अपने दिल से इतना लगा बैठा, अरसों बीत गए आज तक उसकी यादें पता नहीं क्यूँ मेरे दिल में आज तक जिंदा है।
अब तो बस एक ही सहारा है म्यूजिक।
उसे याद रखने का, और उसके गम ए जुदाई भुलाने का।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Nojoto #Nojoto_2023 #Nojoto_Story #Nojoto_Story_2023