गांव में रहने वाली विमला अपने पिता से हँसते हुए कहती है, बाबा देखना एक दिन इस गाँव के लोग सब मुझसे डरेंगे में आपका नाम रोशन करूँगी। बाबा -हा हा ठीक है अब मौसी के जा आ कुछ काम करवा दे, उसका बच्चा छोटा है। ठीक है बाबा विमला 16 साल की एक लड़की है रंग काला ओर बचपन मे एक दुर्घटना में अपनी एक आँख खो बैठी हैं। विमला की मासी का बच्चा कुछ खा रहा था तो विमला ने कहा मुझे भी दो बच्चे ने नही दिया तो विमला ने मजाक मे कहा मर जा, मौसी हंस दी उसकी बात सुन। अगले दिन बच्चे को खून की उल्टियां हुई ओर बच्चा मर गया । मौसी ने इसका जिम्मेदार विमला को ठहरा दिया और सबसे कहा उसके ऐसा बोलने से बच्चा मार गया। पूरा गांव विमला को घृणा की नजर से देखने लगा कोई उसे घर मे आने तक नही देता , विमला जहां से गुजरती लोग एक ही बात कहते, डायन है ये आते ही माँ को खा गए अब उस छोटे बच्चे को कहा गए देखने में भी कितनी भयानक लगती है, विमला ये सब सुन रोने लगती उसके पिता से भी लोगो ने बात करना बंद कर दिया एक दिन विमला गुजर रहीथी कि एक बच्चा रो रहा था उसके पैर में काटा चुभ गया था और खून निकले जा रहे थे।वो उसके पास गई गोद मे बिठाया ओर काटा निकाला तो बच्चा तेज चिल्लाया ,लोग वहाँ आये और सोचा ये डायन इस बच्चे को खाने आयी है । ओर उसे मारने लगे वो ऐसा न करे इसलिए उसके सारे बाल काट दिए उसके एक एक नाखून को निकाल दिया। उसे मार न दे इस डर से विमला जंगल की तरफ भाग गई। जंगल मे भूख और दर्द से विमला चिल्लाती रोती ओर एक दिन भूख प्यास से तड़प कर विमला ने अपनी जान दे दी उसके शव को जंगली जानवर खा गए। आज भी उस जंगल मे विमला के दर्द से करहाने की आवाजें आती है ओर लोग कहते है डायन बोल रही हैं। story #bolteshabddimika