Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने तुमको मंजिल मानी थी और अपना पंख जलाया था तु

मैंने तुमको मंजिल मानी थी और अपना पंख जलाया था 
तुम सपनो के सौदागर थे क्या खूब मुनाफा पाया था 
तुम समझे की टूट जाऊंगा तेरे रंग बदलने से 
ये चट्टानों का सीना हैं बिखरेगा नहीं चटकने से 
मैं ऊंचाई का पंछी हूँ मुझे दूर देश को जाना है 
बादलो को पटखनी दूँ घोंसलों में कहा ठिकाना है 
जो तुम समझे की विरह अग्नि में मैं जल कर मर जाऊंगा 
उसी अग्नि की बैसाखी से तुझको उड़ान दिखाऊंगा 
मैं चमकूंगा सितारों संग तुम नीचे ही रह जाओगे 
फिर हाथ मलोगे जीवन भर जब भी हिसाब लगाओगे 
तुम सपनो के सैदागर हो तुम ख्वाब टूटते देखोगे 
फिर हिसाब की कॉपी को हर बार उठा कर देखोगे #kaccha_shayar
मैंने तुमको मंजिल मानी थी और अपना पंख जलाया था 
तुम सपनो के सौदागर थे क्या खूब मुनाफा पाया था 
तुम समझे की टूट जाऊंगा तेरे रंग बदलने से 
ये चट्टानों का सीना हैं बिखरेगा नहीं चटकने से 
मैं ऊंचाई का पंछी हूँ मुझे दूर देश को जाना है 
बादलो को पटखनी दूँ घोंसलों में कहा ठिकाना है 
जो तुम समझे की विरह अग्नि में मैं जल कर मर जाऊंगा 
उसी अग्नि की बैसाखी से तुझको उड़ान दिखाऊंगा 
मैं चमकूंगा सितारों संग तुम नीचे ही रह जाओगे 
फिर हाथ मलोगे जीवन भर जब भी हिसाब लगाओगे 
तुम सपनो के सैदागर हो तुम ख्वाब टूटते देखोगे 
फिर हिसाब की कॉपी को हर बार उठा कर देखोगे #kaccha_shayar