Nojoto: Largest Storytelling Platform

होश वालों ने होश खो दिए, तेरी एक झलक पाने के लिए,

होश वालों ने होश खो दिए, 
तेरी एक झलक पाने के लिए,
चिराग रोशनी कर रहे हैं तेरी गलियों में,
तु आजा बस एक वादा निभाने के लिए ..!!
रोक न पाए हम खुद को,
तेरे दर पर आने के लिए,
दुनिया समाज ने मुझे बहुत रोका,
तेरी गलियों में जाने के लिए..!!
हर "ख्वाहिश" हर सपना तेरा,
अब से होगा मेरा भी,
कोई कोशिश नहीं छोडूंगा,
तुझे मनाने के लिए..!!
मोहब्बत करता हूं तुझसे,
कहता नहीं मैं सिर्फ जताने के लिए,
तु ही सिर्फ मेरा अपना है याद रखना,
"और कोई नहीं है" इस दीवाने के लिए..!!

©ख्वाहिश _writes
  #walkingalone #khwaahish #love #nojohindi #writers #Shayar #writer #kvnv #poem #Nojoto  गुमनाम..... Pankaj