Nojoto: Largest Storytelling Platform

White **मंज़िल की ओर** हौसलों से उड़ान होती है,

White **मंज़िल की ओर**

हौसलों से उड़ान होती है,  
सपनों से पहचान होती है,  
रास्ते आसान नहीं होते,  
मेहनत से ही हर शाम, सुहानी होती है।

कभी ना थमना, कभी ना रुकना,  
मुश्किलें चाहे हों लाख, पर झुकना नहीं।  
तूफानों से लड़कर जो चलता है,  
वही इतिहास रचता है, वही बाज़ी जीतता है।

हर हार में एक सीख है छुपी,  
हर रात के बाद होती है सुबह नयी।  
मंज़िल तो मिलेगी, बस चलने का हुनर सीख,  
क्योंकि मेहनत की राहों में कभी हार नहीं होती लिखी।

कदम बढ़ाओ, सपनों को सच करो,  
हिम्मत रख, कुछ कर दिखाओ,  
क्योंकि जो खुद पर यकीन रखते हैं,  
वही इस दुनिया में कुछ कर पाते हैं।

©chandan kumar **मंज़िल की ओर **#manjil #Sapna #himmat #hausla #hindipoetry #Poetry  कविताएं हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता
White **मंज़िल की ओर**

हौसलों से उड़ान होती है,  
सपनों से पहचान होती है,  
रास्ते आसान नहीं होते,  
मेहनत से ही हर शाम, सुहानी होती है।

कभी ना थमना, कभी ना रुकना,  
मुश्किलें चाहे हों लाख, पर झुकना नहीं।  
तूफानों से लड़कर जो चलता है,  
वही इतिहास रचता है, वही बाज़ी जीतता है।

हर हार में एक सीख है छुपी,  
हर रात के बाद होती है सुबह नयी।  
मंज़िल तो मिलेगी, बस चलने का हुनर सीख,  
क्योंकि मेहनत की राहों में कभी हार नहीं होती लिखी।

कदम बढ़ाओ, सपनों को सच करो,  
हिम्मत रख, कुछ कर दिखाओ,  
क्योंकि जो खुद पर यकीन रखते हैं,  
वही इस दुनिया में कुछ कर पाते हैं।

©chandan kumar **मंज़िल की ओर **#manjil #Sapna #himmat #hausla #hindipoetry #Poetry  कविताएं हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता