Nojoto: Largest Storytelling Platform

❣️"वो प्रेमिका प्रेम में"❣️ वो प्रेमिका प्रेम में

❣️"वो प्रेमिका प्रेम में"❣️
वो प्रेमिका प्रेम में 
एक एक दिन
अपने प्रिय के साथ
आकाश के चांद सितारों तक 
सुंदर सुंदर स्वप्न सजाती रहती है
जब एक दिन अचानक 
उसका वही प्रिय 
उसका स्वप्न पूरी तरह से तोड़ कर 
जमीन पर फेंक देता है
तो उसका यह दर्द उम्र भर के लिए
प्रेमिका के हृदय को 
तड़पा के रख देता है 
जिसे न वो किसी से कह सकती है 
न कम कर सकती है 
बस एक घुटन के साथ 
अकेले अपना जीवन जीती है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal
  #दीपाकांडपाल #मेरेशब्द #nojohindi #Nojoto #lovepoetry #Poetry #PoetryOnline