Nojoto: Largest Storytelling Platform

White युध्द के विध्वंस बादल जब छटेंगे जंग में लगे

White युध्द के विध्वंस बादल जब छटेंगे 
जंग में लगे जिस्म के घाव भी भर जायेगे
बम्ब बारूद पर जलते कंकाल कह रहे हैं ,
सूखे डंकलो पर भी तो पत्ते निकल आते हैं।।


मुझको कसम है फिजाओं की खुशबुओं की ,
मैं संदली हवाओ को आवारा नही होने दूंगा।
बारूद से झुलसी सभ्यता पर ,
नए ख्वाब के नए घरौंदे बनाऊंगा ,
आज सुबह का आफताब निकलने दो।।


    @अशोक जोरासिया

©Ashok Jorasia
  #इब्ने_मीर
#नई_कविताएं