Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे कूचे में जो बीमार नज़र आते है मुझ को सारे ही

तेरे कूचे में जो बीमार नज़र आते है 
मुझ को सारे ही ये फनकार नज़र आते हैं

मैं तेरी सोच में निकलूं जो कभी सहरा में
साथ में चलते सौ अश्ज़ार नज़र आते हैं 

तूने जो चूमा है इन आंखो के कशकोलों को
खोटे सिक्के मुझे दीनार नज़र आते हैं

वो फलक जिसमे सितारें ही जड़े रहते थे
हिज्र में देखूं तो बस खार नज़र आते हैं

उस के हाथो को मैं छूने से बहुत डरता हूं
उसके नाखून में औजार नज़र आते हैं

नींद से जगने का दिल करता नही है मेरा
ख्वाब तेरे जो लगातार नज़र आते हैं

जब ये जिंदा थे,दर-ओ-बाम न थे हासिल, पर
दफ़न कब्रो में जमींदार नजर आते हैं

इश्क से पहले सुख़न-वर लगे, सब को नीरस 
फिर यही लोग मज़ेदार नजर आते हैं 2122 1122 1122 22/112
अश्जार ******* पेड़ो का समूह
कशकोल****** भिक्षा पात्र
सुख़न-वर ***** शायर 

एक और शेर 
चढ़ रहा इश्क का ये रोग, वबा के जैसे    
मैं जहां देखूं तो बीमार नज़र आते हैं
तेरे कूचे में जो बीमार नज़र आते है 
मुझ को सारे ही ये फनकार नज़र आते हैं

मैं तेरी सोच में निकलूं जो कभी सहरा में
साथ में चलते सौ अश्ज़ार नज़र आते हैं 

तूने जो चूमा है इन आंखो के कशकोलों को
खोटे सिक्के मुझे दीनार नज़र आते हैं

वो फलक जिसमे सितारें ही जड़े रहते थे
हिज्र में देखूं तो बस खार नज़र आते हैं

उस के हाथो को मैं छूने से बहुत डरता हूं
उसके नाखून में औजार नज़र आते हैं

नींद से जगने का दिल करता नही है मेरा
ख्वाब तेरे जो लगातार नज़र आते हैं

जब ये जिंदा थे,दर-ओ-बाम न थे हासिल, पर
दफ़न कब्रो में जमींदार नजर आते हैं

इश्क से पहले सुख़न-वर लगे, सब को नीरस 
फिर यही लोग मज़ेदार नजर आते हैं 2122 1122 1122 22/112
अश्जार ******* पेड़ो का समूह
कशकोल****** भिक्षा पात्र
सुख़न-वर ***** शायर 

एक और शेर 
चढ़ रहा इश्क का ये रोग, वबा के जैसे    
मैं जहां देखूं तो बीमार नज़र आते हैं
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator