Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा इश्क़ भूल जाऊँ या याद रखूँ इश्क़ ने तेरे मु

तेरा इश्क़ भूल जाऊँ या याद रखूँ 

इश्क़ ने तेरे मुझे दीवाना कर दिया 
मैं आदमी था काम का,
अब किसी काम का मैं ना रहा 
तुझे अपने दिल में बसा रखा था मैंने 
तुमने वही दिल मेरा तोड़ दिया 

नहीं जानते हम,
हमारा क्या था कुसूर,
हमसे आख़िर क्या हुई ख़ता 
क्यूँ तुम गई हमको छोड़कर 
हमने तो की थी तुमसे वफ़ा 

तुमसे तुम्हारे प्यार के सिवा,
हमने माँगा ही था क्या 
तुम करने लगी हमें नज़रंदाज़ 
हमने फ़िर भी जलाये रखा दिल में,
उम्मीद का दिया 

जानते हैं हम,
तुम लौट के ना आओगी कभी 
ये दिल ना माने मेरा तो मैं क्या करूँ 
समझ नहीं आता मुझे,
तेरा इश्क़ भूल जाऊँ या याद रखूँ

©Poonam Suyal
  तेरा इश्क़ भूल जाऊँ या याद रखूँ

#poonamsuyal
#ishk 
#mohabbat 
#Pyar 
#Yadein
poonamsuyal2290

Poonam Suyal

Bronze Star
Growing Creator

तेरा इश्क़ भूल जाऊँ या याद रखूँ #poonamsuyal #ishk #mohabbat #Pyar #Yadein #कविता

232 Views