White कैसी है ये मोहब्बत ख़ंजर हाथ में लेकर, ख़ुद पर ही वार करते हैं, हर दफ़े कैसे ये तमाशा, आप मेरे यार करते हैं, ख़ुद को रख निशाने पर, दिल मेरा यूँ दुखाते हैं, क्यों मेरे जज़्बातों के साथ यूँ खिलवाड़ करते हैं, तवज्जोह पाने का, ये कैसा सलीका हुआ भला, ये कैसी तरकीब आप हर बार इख़्तियार करते हैं, एक पल को भी, नज़रों से मुझे दूर जाने देते नहीं, फ़िर भी तफ़्तीश मेरे ईमान की, बार-बार करते हैं, गिरफ़्तार से मुलज़िमों सा कर हाल “साकेत" का, कहते फिरते हैं कि मुझसे मोहब्बत बेशुमार करते हैं? IG:- @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla कैसी है ये मोहब्बत.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .