Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सोशल मीडिया की दुनिया में खो गए, अपने असली

White सोशल मीडिया की दुनिया में खो गए,  
अपने असली चेहरे कहीं खो गए।  
लफ़्ज़ों की जगह इमोजी ने ले ली,  
दिल की बातों में अब सच्चाई ना रही।

हर पोस्ट में दिखावा है छुपा,  
दोस्तों का राब्ता भी बस दिखावा बना।  
लाइक और कमेंट की दौड़ में लगे हुए,  
रिश्तों की अहमियत अब खो रही है।

वक्त जो था अपनों के लिए,  
वो स्क्रीन की रौशनी में गुम हो गया।  
चेहरों पे मुस्कानें नक़ली सी लगतीं,  
दिलों का हाल अब कोई पूछता नहीं।

ख़्वाबों में भी अब है नोटिफिकेशन का शोर,  
हर पल का हिसाब अब होता है गौर।  
सोचते हैं कि जुड़ रहे हैं हम सब,  
मगर हक़ीक़त में दूरियां बढ़ रही हैं जब।

सोशल मीडिया की इस भीड़ में कहीं,  
हम अपने आप को ही भूल गए हैं।  
आईना दिखाता है जो असली चेहरा,  
वो तस्वीरें तो अब महज़ नक्शा बन गई हैं।

©Niaz (Harf)
  #GoodMorning 
#Niaz 
#nojoto
#Shayari 
#Love 
#Hindi  Parul (kiran)Yadav  shiza  Yuvika Shekhawat  R. Ojha  Radha Dia 
 हिंदी कविता
 कविता कविताएं कविता कोश