तुम नये जमाने की लड़की हो मेरे छोटे-छोटे कुछ सपने हैं तुम्हें पसंद हैं रहना आज़ादी सें मेरे दिल में तंग कुछ रस्ते हैं तुम रहती ख़ुद में अकेली हो मेरे महफ़िलो तक थोड़े चर्चे हैं तुम्हें पसंद हैं खुला आकाश मेरे घर में छोटे कुछ कमरें हैं तुम्हारी सोच काफ़ी दूर तलक मेरे वादे थोड़े कच्चे-पक्के हैं तुम नये जमाने की लड़की हो मेरे छोटे-छोटे कुछ सपने हैं — Kumar✍️ ©The Unstoppable thoughts #Likho #Nojoto #nojotopeople #nojotowriters #nojotohindi #nojotoLove