Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक बार मुस्कुरा दो.. इक बार मुस्कुरा दो.. मेरे सा

इक बार मुस्कुरा दो.. 
इक बार मुस्कुरा दो..
मेरे साथी मेरे जानम, 
मेरे हमनशीन हमदम,
तेरे खुशबु से ही महके
मेरी सांसें अब तो हरदम,
गुलशन उदास सारे ..
हंस कर इन्हे खिला दो..
इक बार मुस्कुरा दो...

©आशुतोष भट्ट
  #lily #Poetry #जज़्बात #viral