हम वहाँ, प्यार बसता हो जहाँ दिलों में दूरियाँ ना हों.... नफ़रत ना पलती हो जहाँ सबको साध लेकर चलें.... मंज़िलों तक का सफ़र आसां हो जाए जहां We are back🎉 💮कृपया ध्यान रखिएगा की हमारे साथ COLLAB करते टाइम आपका "COLLAB" का option भी ON हो। अन्यथा आपकी एंट्री प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी🙏। आज की प्रतियोगिता के लिए आज हमारे शब्द हैं 🌸"चल उड़ चले" #wkd47 इन शब्दों को प्रयुक्त करते हुए कविता, शायरी या किसी अन्य रूप में रचना कीजिये। 👉 कृपया ध्यान दीजिएगा इस प्रतियोगिता में तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। 👇 प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय।।।