कर्मवीर विकट समय विकट परिस्थिति में कर्तव्य अपना निभा रहे, त्याग घर ओरों की जान के खातिर खुद की जान गंवा रहे। प्राण दाव पर लगा कर,योद्धा बन कोरोना से लड़ रहे युद्ध, त्याग के घर परिवार मोह के रिश्ते नाते बन रहे गौतम बुद्ध। मानवता के सेवा पथ पर हैवानियत की हरकतें भी सह रहे, मासूमों की करहाती पीड़ा से नैनो से अश्रु जल भी बह रहे। खाकी राहों में सीना तानें खड़ी है,कोरोना से लोहा लेने को, हैवानियत के हमलें से आहत होके भी तैयार खड़े सेवा को। उनके धैर्य साहस बढ़ाने को,तरह तरह के जतन अपना रहे, विमानों से पुष्प वर्षा से दे सम्मान से उनके हौसले बढ़ा रहे। कर्तव्य मर्म की बेदी पर महान योद्धा अपनी आहुति दे गए, जाते जाते योद्धा जय हिन्द कह कर देश को सलामी दे गए। कर्मभूमि में प्राण दाव पर लगा फर्ज वतन का अदा कर रहे, पीड़ितो की जान बचा कर के मातृभूमि को सजदा कर रहे। JP lodhi #कर्मवीर