क्या करू अपनी आदत से परेशान हो गया हूँ क्या याद रखना था कुछ तो भूल गया हूँ चलते-चलते रस्ता बैठे-बैठे उठना खाते-खाते खाना सोते सोते सोना अपना घर उसका घर सब भूल गया हूँ क्या याद रखना था कुछ तो भूल गया हूँ करते करते ईबाबत मागते मागते दुआएँ जलाते जलाते दीपक बुझते बुझते तिलिया मेरी गलती तेरी रहमत सब भूल गया हूँ क्या याद रखना था कुछ तो भूल गया हूँ पढते पढते आँखे करते करते बया सोचते सोचते मतला लिखते लिखते हल अपना घाव उसका चाव सब भूल गया क्या याद रखना था कुछ तो भूल गया हूँ पिते पिते रुकना तैरते तैरते डूबना छानते छानते गलिया ढूंढते ढूंढते रस्ता आपना शहर उसका गावँ भूल गया हूँ क्या याद रखना था कुछ तो भूल गया हूँ खाते खाते चोट बिखरते बिखरते जजबात सिसकते सिसकते होठ बहते बहते मोती अपना मृदंग उसके हाथ सब भूल गया हूँ क्या याद रखना था कुछ तो भूल गया हूँ कुछ तो भूल गया हूँ.....!!!!!!