White तन्हा सफ़र के तन्हा राही हैं मेरे अल्फाज़ खुद मेरे खून की स्याही हैं सारी दुनिया कर रही बेवफाई एक दूसरे से एक हम ही वफ़ा की सिपाही हैं करते हैं चाहत हर दिल लगाने वाले की करते हैं इबादत इश्क़ में अपना दिल जलाने वाले की यकीन नहीं आता हम सब को मेरी बात का मेरे जज़्बात खुद देते इस बात की गवाही हैं मोहब्बत देती बस हमको तन्हा रातें आज कल सिर्फ़ ख्वाबों में होती महबूब से मुलाकातें सीना चीर कर देख लो मेरा सिर्फ़ रुस्वाई पाओगे यह चाँद - सितारे भी करते अब इश्क़ पाने की मनाही हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️♥️ ज़िन्दगी का मक़ाम ♥️♥️ ♥️♥️ ज़िन्दगी का पैगाम ♥️♥️ #sad_quotes #Sethiji #9Oct #Trending