नज़ाक़त मार देती है, नफ़ासत मार देती है जो लत बन जाए तो अच्छी भी आदत मार देती है !! जहाँ जाओ!वहीं पर ही किसी से दिल लगा बैठो मियाँ चक्कर में मत पड़ना मुहब्बत मार देती है !! महाभारत में क़िस्सा कर्ण का पढ़िये तो जानेंगे अगर बढ़ जाये हद से तो सख़ावत मार देती है !! ज़रा सोचो!हमारी आपकी औक़ात है ही क्या यहाँ पर अच्छे अच्छों को ज़रूरत मार देती है !! शराफ़त को कभी कम आँकने की भूल मत करना अदू को बढ़के खंज़र से!शराफ़त मार देती है !! शहीदों को तो माना कुछ दिनों सब याद रखते है मगर परिवार को उनकी शहादत मार देती है !! बुरा नश्शा हुक़ूमत का हुआ करता है ऐ "राणा" यहाँ हुक़्क़ाम को अक्सर हुक़ूमत मार देती है !! गुनवीर "राणा"