बढ़ते रहो आगे अंधेरा चाहे हो जितना भी गहन रोशनी वो छुपा सकता नहीं वो तो एक सूचक, उसमें ही रोशनी छुपी है कहीं। डरो मत जिंदगी की कालिमा से तुम्हारी खुद की रोशनी के आगे, ये घनघोर अंधेरा कुछ भी नहीं। क्या हुआ गर मायूसियों ने, अभी तुमको है घेरा हुआ खुशियों का सूरज भी मिलेगा तुम्हे, अपने अंदर ही यहीं। वही तुम्हारे जीवन के, हर गलत पहलू को कर देगा सही। खुद में जगाए रखो हिम्मत बढ़ते रहो आगे निरंतर, बस डर के अंधेरों में तुम खोना नहीं। #suyalpoonam #kkकविसम्मेलन #kkकविसम्मेलन2 #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #yqdidi