सब यहीं रह जाएगा, बस तेरी यादें मेरे साथ जाएगीं। आज हो खफ़ा मुझसे कोई बात नहीं, मगर कल तुम्हें इसकी वजह समझ आएगी। तुम दूर हो हमसे भले, मगर तेरी मुस्कान मेरे साथ जाएगी। सब यहीं रह जाएगा, बस तेरी यादें मेरे साथ जाएगीं। #सबयहींरहजाएगा #yqbaba #yqdidi #yqdidihindipoetry