Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो लड़ गए उस जंग मे अपना आज त्याग कर शहीद हुए वो

जो लड़ गए उस जंग मे
अपना आज त्याग कर 
शहीद हुए वो जंग मे
अपना सर कटवा कर
वीर योद्धा थे वो
थे वो कर्मठ योगी
आजादी का डंका 
ऐसा उन्होंने बजाया
स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से
खुद को प्रसिद्ध कराया
बच्चो से लेकर बूढो तक
सबमे जोश जगाया
उनके हाथो से ही भारत
है स्वतंत्र बन पाया
ऐसे वीरो को प्रणाम आज
करती देश की माटी
ऐसे वीरो से ही आज 
है स्वतंत्र भारत  के वाशी
मर कर भी जो अमर रह गये
वीर हमारे दिल मे
रहेगी कर्जदार सदा तुम्हारी
भारत देश की माटी।। 

जय हिंद। जय भारत।

©Sapna
  #स्वतंत्रता #दिवस #की  #हार्दिक #शुभकामनाएं