Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम विकल्प नही हो कोई जो तुम्हें चुनना पड़े.. तुम

तुम विकल्प नही हो कोई जो तुम्हें चुनना पड़े..
तुम ज़रूरत हो मेरी, मेरा विराम हो..
आधार बन गए हो इस जीवन का...
तेरा मेरी खुशी के खातिर मेरे साथ रहना..
बहुत बड़ी बात है मेरे लिए...
वैसे क्या चल रहा है मेरे अंदर, क्यूं तुम्हें लेकर संजीदा हूं..
न कभी बता पाया मैं तुम्हें और न कभी तुमने समझा..
मैंने कई कोशिशें की पर नहीं बन पाया उस काबिल
की तेरे भरोसे को जीत सकूं
बता सकूं तुझे की सच में तू बहुत ख़ास है मेरी जिंदगी में..
पर तुम्हे शायद ये आडंबर सा लगता है..
लेकिन ये आडंबर नहीं हकीक़त है.. तुमसे जब से मिला मैं तुझ सा ही हो गया चाहे इसे मान या नहीं
और रही बात की तुम्हें किसी की ज़रूरत नहीं और तुम्हें मेरे होने न होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता तो चलो ठीक है...
पर मुझे तेरे होने न होने से फ़र्क पड़ता है इसीलिए तो तुझे मांगता हूं तुझसे.. पर मैं जब तेरे साथ के काबिल ही नहीं तो सही बात है की क्यूं किसलिए तुम साथ रहोगे वैसे भी मुझे................
समझ नहीं आ रहा कैसे समझाऊं तुझे की
तू बहुत ज़रूरी है मेरे लिए और नहीं है किसी से रत्ती भर भी चाहत तेरे सिवा.. क्यूं नहीं मानते.. क्यूं अपनी ज़िद पर अड़े हो... क्यूं यकीं नहीं है की कोई इंसान सिर्फ़ इक को नहीं मान सकता.. तुम्हें दिखाता नहीं की मैं भी कमजोर होता हूं रोता हूं टूट जाता हूं जब तू दूर होने की बात करते हो...
मुझे जीना है न यार तेरे साथ इस पल को..
क्यूं नहीं मानते की तुम बहुत ज़रूरी हो यार... और हां माना की परेशान करता हूं तुम्हे पर तुम्हे बहुत मानता हूं.. रहने दे साथ न प्लीज़.. ज़िद अच्छी है तेरी पर इक बार थोड़ा सा ज़िद छोड़ दे... दे दो मेरी दुनियां मुझे जीने को प्लीज़ 🙏
@IMYI@🤜🤛🩷🩷💜💜😔😞

©इक _अल्फाज़@ars
  #cloud