Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ऐसे तो ना थे इतने बेरहम कैसे हो गए मेरी एक उफ्

तुम ऐसे तो ना थे
इतने बेरहम कैसे हो गए
मेरी एक उफ्फ पर लौट आने वाले
तुम ही तो थे ना
आज मुझे इतना तन्हां छोड़
इतने मतलबी कैसे हो गए
पहले तो कुछ कहना ही ना पड़ता था
आज तो आवाज सुन कर भी
अनसुना कर देते हो
तुम तो दुनिया से बिल्कुल अलग थे न
फिर दुनियावालों के जैसे कब हो गए

©Explorer
  #तुम #ऐसी #तुम_और_मैं #दुनिया #मतलबी #pyaar #SAD #Love