Nojoto: Largest Storytelling Platform

आदम ही आदम का रक्तपान कर रहा है यहां, क्या राजनीति

आदम ही आदम का रक्तपान कर रहा है यहां,
क्या राजनीति में नरसंहार जरूरी है? जीत हार की सियासी जंग में एक इंसान ज़िन्दगी हार गया। अभी प्रमाणित तो नहीं हुआ कि हत्या का क्या कारण था पर प्रथम दृष्टया लगता है कि सियासी जंग का ही मामला है। कारण कुछ भी हो पर ज़िन्दगी की जंग तो हार ही गया ये इंसान। 
स्मृति ईरानी जी ने जो जज्बा दिखाया उस जज्बे को सलाम। ना सिर्फ परिवार को सच्चा ढांढस बंधाया बल्कि जिस तरह से अर्थी को कांधा देकर नारी सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया इसके लिए मैं स्मृति ईरानी जी को नमन करता हूं। 
Pc-google #yqdidi #yqhindi #siyasat 
#YourQuoteAndMine
Collaborating
आदम ही आदम का रक्तपान कर रहा है यहां,
क्या राजनीति में नरसंहार जरूरी है? जीत हार की सियासी जंग में एक इंसान ज़िन्दगी हार गया। अभी प्रमाणित तो नहीं हुआ कि हत्या का क्या कारण था पर प्रथम दृष्टया लगता है कि सियासी जंग का ही मामला है। कारण कुछ भी हो पर ज़िन्दगी की जंग तो हार ही गया ये इंसान। 
स्मृति ईरानी जी ने जो जज्बा दिखाया उस जज्बे को सलाम। ना सिर्फ परिवार को सच्चा ढांढस बंधाया बल्कि जिस तरह से अर्थी को कांधा देकर नारी सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया इसके लिए मैं स्मृति ईरानी जी को नमन करता हूं। 
Pc-google #yqdidi #yqhindi #siyasat 
#YourQuoteAndMine
Collaborating
rupamjha5990

Rupam Jha

New Creator